UPSC: सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन 2015 का नोटिफिकेशन जारी
एजुकेशन डेस्क. यूपीएससी द्वारा 2015 के लिए यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एग्जामिनेशन के नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 23 अगस्त को प्री की परीक्षा होगी। प्री परीक्षा के लिए 72 सेंटर बनाए गए हैं। पहले यूपीएससी परीक्षा का नोटिफिकेशन 16 मई को जारी किया जाना था। लेकिन अंतिम समय में किन्ही कारणों से इसे आगे की डेट पर खिसका दिया गया था। नोटिफिकेशन, यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड है।
बता दें कि नोटिफिकेशन जारी होने में देरी की वजह सीसैट को लेकर कन्फ्यूजन रहा। 13 मई को सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि सिविल सर्विस प्रिलिमिनरी एग्जाम 2015 में सीसैट जारी रहेगा। यह भी तय किया गया कि सीसैट क्वालिफाइंग के लिए उम्मीदवार को 33 प्रतिशत मार्क्स लाना होगा।
23 मई : एप्लिकेशन शुरू
19 जून : अप्लाइ की लास्ट डेट
23 अगस्त : प्री परीक्षा
1291: कुल पोस्ट (पिछले साल की तुलना में 162 पोस्ट कम)
23 अगस्त : प्री परीक्षा
1291: कुल पोस्ट (पिछले साल की तुलना में 162 पोस्ट कम)
यूपीएससी ने इस साल 1129 पोस्ट के लिए एप्लिकेशन मांगे हैं। आईएएस, आईपीएस सहित कुल 20 सर्विसेस के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। सिविल सर्विस एग्जाम (प्री) और फ़ॉरेस्ट सर्विस एग्जाम (प्री) एक साथ होगी। फ़ॉरेस्ट सर्विस में जाने के इच्छुक उम्मीदवारों को सिविल सर्विस प्री के ही एप्लिकेशन में वन सेवा का विकल्प चुनना होगा।
यह भी पढ़ें-